पाक में हाफिज सईद गिरफ्तार

By: Jul 18th, 2019 12:06 am

एफएटीएफ से ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए कार्रवाई

इस्लामाबाद – दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकवादी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को बुधवार को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हाफिज को लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त काउंटर टेररिज्म विभाग ने गिरफ्तार किया। खास बात है यह है कि सईद की गिरफ्तारी आतंकी फंडिंग के आरोप में हुई है। हालांकि, पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हाफिज पर पहले भी ऐक्शन लिए जाने का ड्रामा किया चुका है, लेकिन उसके खिलाफ प्रभावी कदम कभी नहीं उठाया गया। इस बीच, यह भी कहा जा रहा है कि आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान दुनिया को भ्रम में रखने के लिए भी यह कार्रवाई कर रहा है। दरअसल, पाकिस्तान को फायनांशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से ब्लैक लिस्ट होने का डर सता रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादरोधी विभाग (सीटीडी) ने सईद को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह टेरर फंडिंग से संबंधित एक मामले में अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था। गौर करने वाली बात है कि लाहौर स्थित आतंकवादरोधी अदालत (एटीएस) ने सोमवार को सईद तथा तीन अन्य को एक मदरसे की भूमि को अवैध कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने के एक मामले में जमानत दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App