पानी न मिलने पर कफोटा आईपीएच उपमंडल का घेराव

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—गिरिपार क्षेत्र के जामना पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव रांगुवा और शावगा पंचायत के जुईनल और माटला गांव मंे पिछले एक सप्ताह से पानी न मिलने पर रोषित ग्रामीणों ने आईपीएच उपमंडल कफोटा का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप था कि उनके गांव के आसपस के गांवों में पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा रहा है, लेकिन उन्हें पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीण गंदी बावड़ी से पीने का पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे बरसात के दौरान आंत्रशोध की संभावना बढ़ गई है। विभाग ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। मिली जनाकारी के मुताबिक कफोटा आईपीएच उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव रांगुवा, जुईनल, माटला में पीने का पानी नहीं मिलने पर तीनों गांवों के लोग कफोटा आईपीएच कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग को पानी न मिलने पर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीण कंवर सिंह, देवेंद्र सिंह, रंगी लाल, लाल सिंह, केदार सिंह, अतर सिंह, पिंकू, राकेश कुमार, मामराज शर्मा, विशाल शर्मा, रामस्वरूप, गीता राम, सीता राम, मेहर सिंह, खजान सिंह आदि ने बताया कि उनको पिछले एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मौके पर तैनात जलवाहक द्वारा समय-समय पर पानी नहीं छोड़ा जा रहा है और इर्द-गिर्द के गांव में पीने का पानी खेतों को सिंचाई में उपयोग किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। ऐसे में ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग से आग्रह किया है कि जो लोग पीने के पानी को खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग कर रहे हैं उन्हें बंद करवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को पीने का पानी मिल सके। वर्तमान में वह पीने का पानी गांव के साथ लगती बावड़ी से लाते हैं जो कि बहुत ही गंदा है। बावड़ी के गंदे पानी को पीने से बच्चों में कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन आईपीएच विभाग है कि लापरवाही बरतते जा रहा है। उधर आईपीएच विभाग उपमंडल कफोटा के एसडीओ बुद्धि सिंह ने बताया कि जुईनल, माटला, रांगुवा गांव के लोगों की शिकायत मिली है, जिसका जल्दी ही समाधान किया जाएगा। वहीं कर्मचारियों द्वारा पानी की सप्लाई न होने की बात ग्रामीणों को कहने वाले कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App