पार्किंग दे रही हादसों को न्योता

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

नाहन –सिरमौर जिला का मुख्यालय नाहन शहर वाहनों की भीड़ के आगे दम तोड़ रहा है। शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान से शहर के मुख्य बाजार बड़ा चौक को महलात की घाटी की ओर से जाने वाले मार्ग पर वाहन मालिकों ने कब्जा कर लिया है। चारों ओर वाहनों की पार्किंग पैदल चलने वाले यात्रियों को परेशानी में डाल रही है। हैरानी की बात है कि यहीं से अधिकारियों का आना जाना रहता है तथा यातायात पुलिस की चौकी भी मात्र 10 कदम की दूरी पर स्थित है। बावजूद इसके महलात की घाटी में अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग जान-बूझकर नजरअंदाज की जा रही है। हालत यह है कि यहां से स्कूली बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को कई बार पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। आए दिन यहां पर पैदल चलने वाले राहगीर वाहनों की टक्कर यहां पर खड़े वाहनों की वजह से अकसर जमीन पर गिरने की सूचनाएं भी मिलती हैं। कई बार इस बारे में स्थानीय लोग पुलिस व प्रशासन को भी शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके चौगान मैदान से महलात की घाटी की ओर जाने वाले मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की अवैध पार्किंग राहगीरों को परेशान कर रही है। हालत यह है कि इस सड़क पर करीब 500 मीटर के हिस्से में दोनों ओर छोटे वाहन व दोपहिया वाहन की भीड़ खड़ी रहती है। अकसर यहां पर वाहनों के खड़े रहने से जाम की स्थिति भी बनती है। मुख्य सड़क भी समीप से गुजरती है। ऐसे में अनियंत्रित पार्किंग लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है। स्थानीय लोगों में शामिल शालिनी ठाकुर, निशिकांत, रमेश, मयंक, विजय, सन्नी आदि ने बताया कि महलात की घाटी पर सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों की वजह से पैदल चलने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आए दिन यहां पर दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में जिला प्रशासन व पुलिस से स्थानीय लोगों ने आग्रह किया है कि महलात की घाटी पर की जा रही पार्किंग को तुरंत हटाया जाए तथा यहां पर पार्किंग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए, ताकि पैदल चलने वाले छोटे बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को दुर्घटना की संभावना न रहे। गौर हो कि नाहन शहर के लिए मुख्य मार्ग महलात की घाटी से ही जाता है, जहां से लोग पैदल मुख्य बाजार को जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App