पार्क में अब लोग उठाएंगे कैमल राइडिंग का लुत्फ

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

नालागढ़—ड़े शहरों की तर्ज पर नालागढ़ में स्थापित किए गए पार्क स्टेडियम में लोग अब कैमल राइडिंग का लुत्फ उठाएंगे। नालागढ़ हेरिटेज सोसायटी ने यहां ऊंट की सवारी की सुविधा लोगों के लिए मुहैया करवा दी है। कैमल राइडिंग से जहां लोग सैर का लुत्फ उठाएंगे, वहीं सोसायटी की आय में भी इजाफा होगा। इसके लिए सोसायटी ने पार्क स्टेडियम में ऊंट मंगवा लिया है और अब लोग इसकी सवारी का लाभ उठा पाएंगे। पार्क स्टेडियम में हेरिटेज सोसायटी द्वारा ओपन थियेटर, गुरुकुलम के अलावा शहीदी स्मारक स्थापित कर दिया है, वहीं इसके साथ लगते ऐतिहासिक तालाब का भी जीर्णोंद्वार किया है, जहां लोग संगीत के साथ सैर सपाटे और पांच लाइटों वाले फाउंटेन सहित बोटिंग का लाभ उठा रहे है। इसी कड़ी में अब पार्क स्टेडियम में कैमल राईडिंग का प्रावधान कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार हेरिटेज पार्क व स्टेडियम में घूमने फिरने आने वाले लोग अब ऊंट की सवारी का भी आनंद उठा सकेंगे। पार्क स्टेडियम में ऊंट की सवारी का प्रावधान कर लिया गया है और यहां ऊंट मंगवाया जा चुका है। बड़े शहरों की तर्ज पर अब नालागढ़ के पार्क स्टेडियम में भी लोग कैमल राइडिंग कर सकेंगे। इस पार्क में सुबह व शाम के समय भारी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है और खासतौर में बच्चों को ऊंट की सवारी का भी अवसर मिलेगा। बता दें कि पुराने छात्र स्कूल के प्रांगण में 30 बीघा भूमि पर पार्क स्टेडियम विकसित किया गया है, जहां शानदार फव्वारे, लाइब्रेरी, ओपन एयर थियेटर, क्रिकेट की नेट प्रेक्टिस, शहीदी स्मारक आदि का प्रावधान किया गया है, वहीं रात्रि में यह पार्क दूधिया रोशनी में नहाता है। इस पार्क व स्टेडियम की चार सितंबर, 2016 को पूर्व मुख्यमंत्री ने विधिवत आधारशिला रखी थी और उसके बाद इसका निर्माण कार्य आरंभ किया गया। कैफेटेरिया का भी लोग लुत्फ उठा रहे है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि इस पार्क स्टेडियम में सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है, जिसके तहत अब पार्क स्टेडियम में कैमल राइडिंग की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों सहित बच्चों को ऊंट की सवारी का जहां लाभ मिलेगा, वहीं इससे सोसायटी की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App