पार्षदों ने बताया सफाई का हाल

चंडीगढ़ -मेयर राजेश कालिया ने स्वयं माना है कि शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है और नगर निगम इस ओर उचित ध्यान नहीं दे रहा।  पेड पार्किंग के रेट्स और नियम व शर्तों को तय करने के लिए बुलाई गई निगम की विशेष बैठक के दौरान जब बैठक में लगभग सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों मैं पड़ते सेक्टरों की सफाई व्यवस्था की हालत खराब होने की शिकायत की, तो मेयर ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि पार्षद सही कह रहे है। उन्होंने निगम अधिकारियों से इस पर जवाब देने को कहा। मेयर ने खुद कहा कि 30 फीसद कचरा उठाने वाली गाडि़यां खराब हैं और अधिकारियों में भारी तालमेल की कमी है। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि गाडि़यां खराब होने का क्या कारण हैए इसका अधिकारी संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए।मेयर ने बारिश से सड़कों में हुए जलभराव के मामले में भी अधिकारियों की खिंचाई की। मेयर कालिया ने कहा कि इस जलभराव में वह खुद भी फंस गए थे। एक किलोमीटर का रास्ता तय करने में उन्हें तीन घंटे लग गए। रोड और गलियों की सफाई क्यों नहीं हुई हैए जबकि लाखों रुपए खर्च किए है। इसका मतबल यह है कि जमीनी स्तर  पर काम नहीं हुआ है। बैठक के शुरू होते ही पार्षद शीला देवी ने कहा कि उनके वार्ड में पड़ते सेक्टर-25 में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन आज तक क्षेत्र में डस्टबिन तक नहीं रखवाए गए है, लोगों को मजबूरन खुले में ही कूड़ा फेंकना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि सेक्टरो में हर ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिन्हें उठाने भी कोई नहीं आता।