पिकअप लुढ़की, मां-बेटे की मौत

झंडूता के कोटधार में तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा ड्राइवर, हादसे में तीन और सवार जख्मी

शाहतलाई —झंडूता के  कोटधार मोड़ते समय एक पिकअप ट्राला गहरी खाई में समा गया।  हादसे में मौके पर ही मां-बेटा काल का ग्रास बन गए। जानकारी के अनुसार  कोटधार में रविवार 10ः30 बजे के करीब डूडियां से झुंझणू बलवीर सिंह के परिवार को छोड़ने बलवीर सिंह का ही दोस्त अजीत सिंह जा रहा था। झुंझुनू पहुंचकर जैसे ही चालक पिकअप ट्राला को खुले मोड़ पर मोड़ने लगा तो अचानक से पिकअप ट्राला  डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया, जिस कारण हादसे में आरती और पीयूष दोनों मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिय, जबकि अन्य तीन लोगों को चोटे आई हैं। हादसे के समय ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। इस दुर्घटना में आरती (22) व आरती का ही बेटा सवा 2 महीने पीयूष मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि आरती के पति बलवीर सिंह व आरती की बहन पूजा देवी और चालक अजीत सिंह को भी चोटें आई हैं। घायलों का उपचार बड़सर अस्पताल चल रहा है, जिनमें बलवीर सिंह, पूजा देवी व चालक अजीत सिंह है। मिली जानकारी अनुसार अभी तीनों की हालत में सुधार है। ज्ञात रहे एक दिन पहले ही आरती और बलवीर की शादी की सालगिरह थी। अभी शादी हुए भी एक वर्ष हुआ था, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। उल्लेखनीय है कि रविवार रात्रि को बलवीर सिंह अपनी पत्नी बेटे और साली के साथ चालक अजीत सिंह के घर दावत पर गए हुए थे।    डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूजा देवी के बयान पर चालक अजीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 व 304 के तहत पुलिस थाना तलाई में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरती और पीयूष का जिला अस्पताल बिलासपुर पोस्टमार्टम करवा दिया है और मामले की तफतीश कर रही है।