पीएम सम्मान योजना का दूसरा चरण शुरू

By: Jul 16th, 2019 12:01 am

मोरनी-भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दूसरे चरण में पांच एकड़ से अधिक भूमि मालिक किसानों  को भी छह हजार रुपए प्रतिवर्ष सहायता राशि देने का निर्णय लागू किया है। यह सहायता राशि किसान को दो-दो हजार रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए पंचकूला के उप कृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि यह योजना किसानों की कृषि आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में पांच एकड़ भूमि तक के किसानों को योजना का लाभ दिया गया था। अब दूसरे चरण में पांच एकड़ से अधिक भूमि के किसानों को भी योजना में शामिल किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन 11 जुलाई से किया गया है और यह कार्य 19 जुलाई तक पूरा किया जाएगा। इसके लिए पटवारी, ग्राम सचिव और कृषि अधिकारियों की टीम बनाई गई है। योजना के फार्मों का पंजीकरण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  फार्म भरते समय किसान को गांव स्तरीय कमेटी को अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति, बैंक बचत खाते की कापी के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति और मोबाइल नंबर देने होंगे। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे ये जानकारियां सही उपलब्ध करवाएं, ताकि बाद में  उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App