पीजीटी से प्रवक्ता पदनाम को करें बहाल

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

नौहराधार—हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की राज्य कार्यकारिणी एवं समस्त जिला अध्यक्षों की बैठक शिक्षा सचिव एवं उच्च शिक्षा निदेशक के साथ राज्य अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महासचिव संजीव ठाकुर, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष राकेश गढ़वाल, जिला मंडी के अध्यक्ष रंगीला राम, जिला हमीरपुर के अध्यक्ष तेज सिंह, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, जिला सोलन के अध्यक्ष चंद्रदेव ठाकुर और जिला शिमला के अध्यक्ष लोकेंद्र नेगी उपस्थित थे। बैठक में प्रवक्ताओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से प्रवक्ताओं की उपस्थिति दर्ज करने तथा टीचर डायरी से संबंधित हाल ही के निर्देशों के ऊपर विशेष रूप से चर्चा हुई। प्रवक्ता संघ ने इस विषय पर संघ का पक्ष मजबूती से रखा, जिस पर निदेशक ने सहमत होते हुए इन समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु शीघ्र विभागीय पहल करने का आश्वासन दिया। स्कूल प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव ने कहा कि  संघ का पहले से ही पक्ष रहा है कि प्रवक्ता बायोमैट्रिक मशीन पर दो बार हाजिरी लगा रहे हैं, जिससे रजिस्टर पर दो बार हाजिरी लगाने का कोई औचित्य नहीं है। इसके अतिरिक्त जमा एक व जमा दो कक्षाओं को पढ़ाने के लिए टीचर डायरी आवश्यक नहीं है, क्योंकि इन कक्षाओं का सिलेबस शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले से ही इकाई के साथ पीरियड वाइज विभाजित है, जिसके कारण टीचर डायरी लिखना प्रवक्ता के उपर एक अतिरिक्त बोझ है। बैठक में पीजीटी से प्रवक्ता पदनाम बहाल करने तथा बिना बीएड के 2010 के बाद के प्रवक्ताओं को शीघ्र नियमित करने की मांग की। इसके अतिरिक्त प्रवक्ताओं की अन्य मांगों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। इस बैठक में विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. चंद्रेश्वर शर्मा तथा केडी शर्मा भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App