पीस मील वर्कर्ज ने दूसरे दिन भी काले बिल्ले लगाकर किया काम

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

परवाणू -हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन पीस मील वर्कर्ज का आंदोलन दूसरे दिन भी परवाणू में जारी रहा । पीस मील कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर काम किया तथा भोजनावकाश के समय गेट मीटिंग भी की। गेट मीटिंग को हिमाचल ट्रांसपोर्ट वर्कर्ज यूनियन एटक के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड़ नानक शांडिल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कर्मशाला मैं कार्यरत पीस मील कर्मचारियों का भरपूर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने सरकार व प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले इन कर्मचारियों को निगम प्रबंधन पूर्व सरकार द्वारा बनाई गई पीस मील पॉलिसी के अंतर्गत चार व पांच वर्ष का कार्यकाल  पूरा कर चुके कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने के लिए पहल करें, ताकि परिवहन निगम में शांति का माहौल स्थापित किया जा सके।उन्होंने तकनीकी कर्मचारी संगठन  द्वारा चलाए जा रहे इस आंदोलन मैं एटक यूनियन का समर्थन देने की बात कही। शांडिल ने कहा कि सरकार जब निगम मैं अन्य श्रेणियों की भर्ती अनुबंध पर कर सकती है तो फिर कर्मशाला में पीस मील पर भर्ती करके इस वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। सभा को अभिजीत, पंकज, गुरदयाल,हेम चंद, विरेंद्र व लीला दत्त ने भी संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App