पीस मील वर्कर्ज ने लगाए काले बिल्ले

By: Jul 20th, 2019 12:05 am

नालागढ़ -एचआरटीसी के पीस मील कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गेट मीटिंग की और काले बिल्ले लगाकर अपनी मांगें पूरी न होने पर रोष जताया। तकनीकी कर्मचारियों को सरकार व प्रबंधन द्वारा वार्ता न बुलाए जाने पर वह खफा हैं। हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन के प्रधान रामेश्वर दास की अध्यक्षता में एचआरटीसी वर्कशॉप में एक से 1ः30 बजे तक तकनीकी कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। तकनीकी कर्मचारियों का कहना है कि 25 जुलाई तक उनका काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो उसके बाद आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। गेट मीटिंग में संगठन के सचिव रमेश कुमार, प्रेस सचिव, मंडलीय प्रधान योगेश राणा, चेयरमैन शशी कुमार, वाइस चेयरमैन अमरेंद्र, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार के अलावा अमनदीप, नगीन, अनुबंध कर्मचारी रामपाल, बलविंदर, बलवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। संगठन के प्रधान रामेश्वर दास ने बताया कि दो दिन पहले तकनीकी कर्मचारियों की हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बारंबार अल्टीमेटम देने के बावजूद मांगों पर अमल न होने के कारण कर्मचारियों में रोष है, जिसके चलते आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लेते हुए कर्मशाला में पीस मील कर्मचारियों द्वारा काले बिल्ले लगाकर काम करके विरोध प्रकट किया जाएगा। 19 जुलाई से यह क्रम 27 जुलाई तक जारी रहेगा और यदि फिर भी उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो यह आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा। उन्होंने सरकार से पूरजोर मांग की है  है कि सभी पीस मील कर्मचारियों को एकमुश्त अनुबंध पर लाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App