पुराने शव गृह के पास लगे गंदगी के ढेर

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

कुल्लू —पिछले लंबे समय से शहर के बीचोंबीच पुराने शव गृह के पास से अभी तक लगे गंदगी के ढेर को उठाया नहीं गया है, जिस कारण से यहां के स्थानीय लोगों में खासतौर पर चुने हुए प्रतिनिधि के प्रति खासा गुस्सा है। बार-बार कहने के बावजूद  अभी तक गंदगी को यहां से हटाया नहीं जा रहा है। हालांकि उपायुक्त ने भी गत दिनों नगर परिषद के साथ बैठक कर शहर में कहीं पर गंदगी न रहे। इसे लेकर शहर को साफ रखने की बात कही थी, लेकिन अभी तक वार्ड नौ में गंदगी के ढेर लगे हुए हंै। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार दूरभाष कर नगर परिषद को गंदगी को हटाने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक पुराने शव गृह के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हंै, जहां पर लोग अपने वाहनों को पार्क करते हैं। वहीं, सारी गंदगी वाहनों के चारों ओर एकत्रित हो रही है, जिस कारण उनके वाहन भी  खराब हो रहे हैं। बरसात के चलते मक्खी-मछरों से भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ लगते मकान के लोग घरों की खिड़की तक खोल नहीं पा रहे हैं।  वहीं हाल सुल्तानपुर में बना हुआ है। नालों में फेंकी गंदगी के कारण से राह चलते लोगों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही यहां के स्थानीय लोग भी घरों से बाहर अपने ही आंगन में गंदगी के कारण से बैठ नहीं पाते हैं। हालांकि कई बार लोगों ने इस संबध में नगर परिषद सहित प्रशासनिक तौर पर गंदगी हटाए जाने की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक यहां के लोगों को गंदगी से निजात नहीं मिल पाई है। बता दें कि इन दिनों नगर परिषद के चुने हुए प्रतिनिधि सोशल मीडिया में शहर को साफ रखने के साथ कूड़़ा घरों से गीला व सूखा अलग-अलग देने की बात कर रहे हैं, लेकिन शहर में जहां कई वाडांर्े में अभी तक गंदगी पड़ी है। उससे अभी भी नगर परिषद पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।  शहरवासियों का ही कहना है कि जो लोग घरों से सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग तो देते हैं, लेकिन कूड़ा उठाने के लिए जो आते हैं उनके किलटे में वे सूखा व गीला कूड़़ा अलग ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं दिखती। ऐसे में घरों से अलग-अलग कूड़ा देने के बाद भी यहां नगर परिषद व्यवस्था ठीक से नहीं बना पा रही है।

अपने वार्ड में भी सफाई का ध्यान रखें नगर परिषद के उपाध्यक्ष

बुधवार को  यहां वार्ड नौ में पुराने शव गृह के पास गंदगी के ढेर पहले जैसे ही देखने को मिले। साथ ही मिनी सचिवालय के पास भी गंदगी के ढेर आए दिन देखने को मिलते हैं। यहां स्थानीय लोगों से नगर परिषद के उपाध्यक्ष को अपने वार्ड नौ को भी साफ-सुथरा रखने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि उपाध्यक्ष अपने वार्ड को छोड़ कर अन्य वार्ड की सफाई में ध्यान दे रहे हंै। जिस कारण से अपने वार्ड की अनदेखी हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App