पूरे देश में एससी/एसटी को समान सुविधा पर विचार करेगी सरकार: गुर्जर

By: Jul 23rd, 2019 2:11 pm

नई दिल्ली – सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह सभी राज्यों में अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को एक जैसी सुविधा देने पर विचार करेगी।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली में दूसरे राज्यों से 1993 के बाद आकर बस गये अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को जाति प्रमाणपत्र तो दिया जा सकता है, लेकिन उन्हें इन जातियों को मिलने वाली सुविधाएँ नहीं दी जा सकतीं। इस पर श्री निषाद ने कहा कि जिस प्रकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लाकर सरकार ने ‘एक देश एक कर’ लागू किया है, उसी प्रकार उसे आरक्षित वर्ग की जातियों के भी पूरे देश में एक समान सुविधा लागू करना चाहिये। श्री गुर्जर ने कहा कि श्री निषाद की इस माँग पर सरकार विचार करेगी। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App