पूर्व मंत्री मुकेश गौड का निधन

हैदराबाद – अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. मुकेश गौड का सोमवार को कॉरपोरेट अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। श्री गौड को एक दिन पहले गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और श्री गाैड की स्वास्थ्य के बारे में पता चलने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता अस्पताल में उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचे। श्री गौड़ ने युवा और छात्र नेता के रूप में राजनीति में आये। वर्ष 207 में वाई. एस. रेड्डी के कैबिनेट में उन्होंने पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी और 2009 में फिर विपणन मंत्री बने। श्री गौड एक कट्टर कांग्रेसी नेता थे और पिछले तीन दशक से वह पार्टी से जुड़े रहे।