पूर्व शिक्षा मंत्री शिव कुमार को दी श्रद्धांजलि

By: Jul 13th, 2019 12:05 am

कांगड़ा—हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण कल्याण परिषद व ब्राह्मण सभा की सयुंक्त विशेष  बैठक पालमपुर में अध्यक्ष पंडित शांति शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं ब्राह्मण समाज के हितैषी पंडित शिव कुमार उपमन्यु  के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।  पंडित शिव कुमार पिछले काफी दिनों से बीमारी के चलते फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में उपचाराधीन थे और अंतिम समय में वेंटिलेटर पर थे । गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन पर अध्यक्ष पंडित शांति शर्मा ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि पंडित शिव कुमार उपमन्यु के निधन से  विशेषकर ब्राह्मण वर्ग तथा आम जनमानस को गहरी क्षति पहुंची है। भगवान उनकी आत्मा को  शांति दे और परिवार को इस गहरे सदमे को सहन करने की शक्ति दे । पंडित शिव कुमार उपमन्यु प्रदेश के वरिष्ठ ईमानदार, अनुभवी और धाकड़ नेताओं में से एक थे,  वे 92 वर्ष के थे। उन्होंने कहा है कि जब  सरकारी नौकरी में थे, तब से लेकर उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि तक उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है । अब उनके इस दुनिया में न रहने पर शायद ही उनसे सीखे संस्कारों, कार्यकलापों  और अनुभवों की भरपाई हो पाएगी। उनके निधन पर भटियात व शाहपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में शोक के लहर दौड़ गई है। विशेष बैठक में पंडित प्रीतम भारती, रामेश भाऊ, रजिंद्र शर्मा, अश्वनी शर्मा, कै. सतीश लवोल, सविता, सुदर्शन डोहरू, ओमप्रकाश लदोहिया, पंडित घनश्याम व पंडित रमेश सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App