पेंशनर को बेटी की शादी पर मिलेगा एक हजार का शगुन

By: Jul 4th, 2019 12:06 am

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन चंबा ने बैठक में प्रस्ताव पर लगाई मुहर

चंबा -पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की चंबा खंड इकाई की मासिक बैठक डे-केयर सेंटर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड इकाई के प्रधान केएल गुप्ता ने की। बैठक में वक्ताओं ने अहम फैसला लेते हुए किसी पेंशनर सदस्य की मौत होने पर पेंशनर कल्याण निधि से एक हजार रुपए की राहत राशि प्रदान करने का प्रावधान किया। इसके साथ ही बैठक में पेंशनर की बेटी की शादी पर शुगन के तौर पर एक हजार एक रुपए की राशि देने पर भी स्वीकृति की मोहर लगाई गई। इससे पहले खंड इकाई के पदाधिकारियों ने सहयोगी बीडी छाबड़ा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा और साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। बैठक में वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन से अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला और मणिमहेश यात्रा के दौरान उमड़ने वाली लाखों की भीड़ के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए अभी से प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने साथ ही ओल्ड बस अड्डे पर मल्टी स्टोरी पार्किग स्थल के निर्माण करने के साथ ही भवन में परिवहन निगम का लंबी दूरी की बसों के लिए टिकट बुकिंग केंद्र खोलकर कर्मचारी की तैनाती की बात भी कही। वक्ताओं ने मिंजर मेले के दौरान ऐतिहासिक चौगान में व्यापारिक गतिविधियों को सीमित कर सांस्कृतिक रंग से सजाने की मांग भी जिला प्रशासन से की है। बैठक में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली भी मांगी है। इसके साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लडके या लड़की को सरकारी रोजगार के प्रावधान करने की मांग भी सरकार से की है। बैठक में एसोसिएशन के जिला प्रधान पीसी ओबराय, इकाई महासचिव एमएल कश्मीरी, कुलदीप जसरोटिया, आईपी पाधा, शक्ति प्रसाद, पीएल ठाकुर, बीआर भारद्वाज व भीमसेन शर्मा आदि मौजूद रहे।

पेंशनर्ज एसोसिएशन भरमौर की बैठक कल

भरमौर। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन भरमौर इकाई की मासिक बैठक पांच जुलाई को निरीक्षण कुटीर गरोला में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता धीरज ठाकुर करेंगे। एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण ठाकुर ने बताया कि बैठक के दौरान पेंशनर्ज को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और उनके समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भरमौर उपमंडल में लोगों को पेश आ रही अन्य समस्याओं पर भी मंथन किया जाएगा और संबंधित विभागों के अधिकारियों से मुलाकात कर उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App