पेड़ काटने पर केस

नयनादेवी —थाना कोट में सरकारी भूमि से अवैध रूप से दो कीकर के पेड़ काटने का मामला दर्ज हुआ। कोट बीट के वनरक्षक प्रीतम सिंह ने पुलिस में यह मामला दर्ज करवाया है। वनरक्षक प्रीतम सिंह ने बताया कि जब वह कोट खास जंगल की गश्त पर था तो एक व्यक्ति ने कोटनाला के समीप दो कीकर के पेड़ काट रखे थे तथा एक पेड़ उसने अपनी मिलकीयत भूमि में काट रहा था। बाद में उसे जलाने की भी कोशिश की गई और साथ ही पेड़ काटने के बाद उसे झाडि़यों से ढक दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना वन खंड अधिकारी को दी गई तथा उन्होंने ने भी मौका किया। प्रीतम सिंह ने बताया कि दो पेड़ों की कीमत लगभग 12 हजार रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि कोटखास पंचायत के प्रधान व वन खंड अधिकारी के सामने आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।