पैसे से नहीं, मैरिट से हो रही भर्ती

By: Jul 1st, 2019 12:01 am

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले, खट्टर सरकार दे रही बिना भेदभाव नौकरियां

हिसार -हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दावा किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार के शासनकाल में हरियाणा में पैसे या पर्ची से नहीं, बल्कि पेपर देकर मैरिट में आने वाले युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। वित्तमंत्री गांव उगालन के राजकीय स्कूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता एडवोकेट सुशील खरब अपने समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए। वित्तमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सरकार के पांच साल के कार्यकाल में केवल 5630 लोगों को नौकरियां दी गईं थी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार के दस साल के कार्यकाल में 18 हजार लोगों को नौकरियां दी गईं, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार के पौने पांच साल के कार्यकाल में एक लाख लोगों को नौकरियां दी गई हैं, जो रिकॉर्ड है। उन्होंने दावा किया कि युवाओं को नौकरी के लिए सिफारिश अथवा पैसे लेकर नहीं घूमना पड़ता बल्कि उन्हें परीक्षा देकर मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता सम्मान पाने के साथ-साथ बड़े से बड़े पद तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जिस तेजी से दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें लगता है कि दूसरे दलों में चुनाव लड़ने लायक नेता ही नहीं बचेंगे। कैप्टन अभिमन्यु ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में दावा किया आगामी विधानसभा चुनाव में श्री खट्टर के नेतृत्व में भाजपा 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करके हरियाणा में पुनः सरकार बनाएगी। एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव अक्तूबर माह में होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 2014 में भी विधानसभा चुनाव 15 अक्तूबर को हुए थे। इस बार भी उसी के आसपास चुनाव होने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App