पौंग में डूबे ऊना के दो नौजवान

झील में नहाते वक्त जा पहुंचे गहरे पानी में

फतेहपुर, जवाली —पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत खटियाड़ के पास पौंग झील में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है जिला ऊना के गगरेट के सात लड़के गुरुवार शाम को पौंग बांध में नहा रहे थे। तभी दो युवक पानी में डूब गए। साथ आए युवकों को तैरना नहीं आता था। मृतकों की पहचान राहुल (19) पुत्र कुलविंदर और दीपक (19) पुत्र विश्वामित्र निवासी पिरथीपुर (गगरेट) के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर, थाना प्रभारी फतेहपुर व चौकी प्रभारी रे पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, नूरपुर से आई एनडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम फतेहपुर भी घटनास्थल पर पहुंचे व प्रशासन की तरफ से पीडि़त परिवारों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि दी। डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने शवों को बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।

परीक्षा में पास होने पर जश्ना मनाने निकले थे

दौलतपुर चौक। क्षेत्र के पिरथीपुर गांव के दो युवकों की पौंग झील में डूबने पूरे गांव में मातम का माहौल है। उधर, बाकी जीवित बचे पांच साथी समाचार लिखे जाने तक घर नहीं पहुंचे थे और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवकों ने अभी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और वे इसी का जश्न मनाने निकले थे, परंतु उनमें से दो युवक दुनिया से ही चले गए। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।