प्रदेश के 73 रोवर ने जुटाई जानकारियां

By: Jul 13th, 2019 12:10 am

मंडी—भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के तत्त्वावधान से स्टेट ट्रेनिंग सेंटर रिवालसर में राज्य स्तरीय निपुण और राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है।  इस शिविर में प्रदेश के 15 कालेजों और दो ओपन यूनिटस सहित  करीब 73 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस शिविर के दौरान रोवरस को स्काउटिंग की विभिन्न बारीकियों की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से पायनियरिंग, फर्स्ट एंड कंपास एंड मैपिंग, हिस्ट्री ऑफ  स्काउटिंग, बेसिक फंडामेंटल्स, क्रू-फार्मेशन एंड मैनेजमेंट, स्काउट साहित्य और दक्षता पदकों आदि के बारे में जानकारी दी गई। कैंप के चौथे दिन प्रियंता शर्मा चेयरमैन हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।  उन्होंने स्टेट ट्रेनिंग सेंटर में रोवर्स के सहयोग से करीब 80 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में बीजेपी मंडी उपाध्यक्ष धमेश्वर ठाकुर, नगर पंचायत रिवालसर के पार्षद राजेंद्र गुप्ता ने भी पौधरोपण में हिस्सा लिया। इस पौधारोपण के दौरान कैंप के सभी रोवर्स ने इकोलॉजिस्ट बैज के अंतर्गत वन महोत्सव में 30 फलदार पौधे, जिनमंे जामुन,  आंवला, भेड़ा, दाडू, अशोक वृक्ष, नीम, रबड़ इतियादी का पौधारोपण किया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की फूलदार प्रजातियों जैसे कि रोगेरिया, वेरिगेटिड प्लांट्स, तुलसी सहित अन्य से फुलवारी बनाई गई। यह पहला मौका है जब इस ट्रेनिंग सेंटर में भव्य वाटिका का निर्माण किया जा रहा है। प्रोफेसर ज्योति चरण ने बताया कि आने वाले समय में विभिन्न कैंपों में ऐसी गतिविधियों को जारी रखा जाएगा । डा. अश्वनी शर्मा ने बताया कि यह पहला मौका है कि महाविद्यालय स्तर पर होने वाली स्काउटिंग गतिविधियों में राज्य पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है, जिसके कारण आने वाले समय मे हिमाचल में स्काउटिंग का स्तर राष्ट्रीय स्तर के समरूप लाने की कोशिश की जाएगी। इन सबका श्रेय डा. अमरजीत कुमार शर्मा राज्य मुख्य आयुक्त कम निदेशक उच्च शिक्षा के मार्गदर्शन और निर्देशन में यह सारा कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में इन्होंने भरी हाजिरी

इस कैंप में रोहित ठाकुर एलटी स्काउट राज्य मुख्यालय, प्रोफेसर ज्योति चरण एसओसी रोवर, डा. अश्वनी शर्मा स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर, देवकीनंदन हिमालयन वुड बैज, पंकज गुप्ता प्रशिक्षित रोवर स्काउट लीडर, कुलदीप सिंह प्रशिक्षित रोवर स्काउट लीडर, डा. हेमराज प्रशिक्षित रोवर स्काउट लीडर एवं दुनीचंद प्रशिक्षित रोवर स्काउट लीडर, रविंद्र प्रशिक्षित रोवर स्काउट लीडर कैलाश ओपन क्रू कांगड़ा  सहित अन्य प्रशिक्षण शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App