प्रदेश में दस ईको विलेज बनाएगी सरकार

By: Jul 20th, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल सरकार प्रदेश में अब 10 ईको विलेज बनाने जा रही है। इन गांवों में किसानों को नेचुरल खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डीसी राणा ने कार्यशाला में बताया कि पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के साथ मिलकर प्लान तैयार कर रहा है, जिसमें पांच गांवों में काम शुरू हो चुका है। गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जल संरक्षण, पौधारोपण, सोलर एनर्जी जैसे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के कार्य किए जाएंगे। इसके तहत गांवों में इस तरह की व्यवस्था की जाएगी कि पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया जा सके। प्रदेश को प्लास्टिक प्रतिबंध और उसके बाद गांव को बाह्य शौचमुक्त घोषित करने के बाद अब इस नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत ईको विलेज में मंडी का जंजैहली, सिरमौर का दयोथल, शिमला का भगल्ली, किन्नौर का कांगरू, सोलन का महोग, कुल्लू का शालीन, कांगड़ा का क्यारी गांव, ऊना का चंगर, चंबा का भजराडू और बिलासपुर के टेपरा गांव को चुना गया है। योजना के तहत पर्यावरण विभाग हर गांव के विकास पर 50 लाख रुपए खर्च करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App