प्राइमरी स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेंगे सभी एसडीएम

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

धर्मशाला  —उपायुक्त राकेश प्रजापति ने सभी एसडीएम को अपने अपने सब-डिवीजन में एक-एक सरकारी प्राइमरी स्कूल तथा एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने के दिशा-निर्देश दिए  हैं। इन्हें मॉडल प्राइमरी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन भी नियमित तौर गोद लिए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा कमियों को दूर करने के लिए कारगर कदम उठाएंगे। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिश-निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न विभागों को भूमि आबंटित की गई है तथा जिन जमीनों को अभी तक उपयोग में नहीं लाया गया है, ऐसी आबंटित भूमि का ब्यौरा तैयार किया जाए । इस के लिए भी राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई है। इस अवसर पर एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा, सभी उपमंडलों के एसडीएम तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।   उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत प्रत्येक उपमंडल में एक-एक हेलिपैड के लिए भी भूमि चयनित करने के दिशा-निर्देश उपमंडलाधिकारियों को दिए गए हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App