प्राइवेट स्कूल से शटरिंग-प्लेटें ले उड़े चोर

नालागढ़—नालागढ़ के वार्ड नंबर-आठ स्थित एक निजी स्कूल से भवन निर्माण सामग्री चोरी होने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधकों द्वारा इस संबंध में पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दी गई, जिस पर पुलिस द्वारा मौके का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार नालागढ़ के रामलीला ग्राउंड के समीप गीताजंलि स्मार्ट स्कूल के स्टोर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर करीब एक लाख रुपए की भवन निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री चोरी करके ले गए हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य गीतांजलि सचदेवा ने बताया कि स्कूल के साथ इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते स्कूल के स्टोर में निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री रखी हुई थी, जिसे चोरो ने स्टोर का ताला तोड़ चुरा लिया है। उन्हांेने कहा कि चोरों ने शटरिंग की आठ प्लेटें, सरिए से बनाए गए रिंग सहित अन्य सामग्री चुरा ली है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए हंै। उन्होंने इस संबंध मे नालागढ़ थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि उन्हंे चोरी होने का पता तब चला जब इसकी जानकारी सुबह कामगारों द्वारा उन्हे दी गई, जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो सामान चोरी पाया गया। डीएसपी चमन लाल ने सूचना मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।