प्रारंभिक शिक्षा विभाग भरेगा जेबीटी के पद

कुल्लू –उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू जिला स्तर पर जेबीटी के पद भरने जा रहा है। पूर्व फौजी कोटे के आश्रितों के सात आरक्षित पदों को बैचवाइज आधार पर ये पद भरे जाएंगे। इसके लिए साक्षात्कार, काउंसिलिंग 30 जुलाई को दस बजे से उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में होगी निश्चित हैं। शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि इन पदों का अनुबंध 8910 प्रति माह और 125 प्रतिशत ग्रेड पे, और तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट प्रति वर्ष अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। अनिवार्य योग्यता को पूरा करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अपने मूल दस्तावेजों तथा उनकी छाया प्रतियों के साथ उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में साक्षात्कार, काउंसिलिंग के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। जो अभ्यर्थी साक्षात्कार, काउंसिलिंग के लिए निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होंगे, उनकी उम्मीदवारी भविष्य में उपरोक्त पद के लिए मान्य नहीं होगी। इस संबंध में कोई भी प्रतिवेदन, दावेदारी स्वीकार नहीं होगी। 16 जून को जो अभ्यर्थी साक्षात्कार में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुके हैं, उन्हें 30 जुलाई को दोबारा आने की आवश्यकता नहीं है। शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि सामान्य वर्ग के चार, एसटी के एक, एससी के एक और ओबीसी का एक पद भरा जाएगा।