फायर ब्रिगेड ने बचाई एक करोड़ की संपति

शिमला—शिमला के आईजीएमसी मेडिकल कालेज में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग कालेज के कमरा नंबर 406 की पैथोलॉजी लैब में सुलगी थी। आग लगने से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, मगर आगजनी की घटना में आग से नुकसान हुआ है। आईजीएमसी में आग की यह घटना बुधवार को दोेपहर के समय पेश आई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंचा। कर्मचारियों ने मौैके पर पहुुंचते ही लैब में सुलगी आग पर काबू पाया। आग से लैब में एक अलमारी, गीजर और एक ओवन जल गया। अग्निशमन विभाग ने आग से नुकसान का आकलन 15 हजार रुपए लगाया है, जबकि बचाई गई संपति का आकलन एक करोड़ रुपए तक लगाया गया है। गनीमत यह रही कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने समय पर आग पर काबू पा लिया, नहीं तो शिमला में आग से फिर से तबाही मच सकती थी। इसकी पुष्टि चीफ फायर आफिसर डीसी शर्मा ने की है।