फेंकें नहीं, यूज करें प्लास्टिक की बोतलें

By: Jul 9th, 2019 12:05 am

मनाली  —दृढ़ इच्छा शक्ति व अपने काम के प्रति ईमानदारी एवं समर्पण किसी भी व्यक्ति को भीड़ में सबसे अलग बनते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता के प्रति देशवासियों को सदियों पुरानी सोच व विचारधारा को बदलने में लगे है। देशवासी कब प्रधानमंत्री के स्वप्न को दिल से पूर्ण करेंगे यह कहना कठिन है,लेकिन  हिमाचल प्रदेश की एक महिला ऐसी भी है जिसकी सोच सबसे अलग है। जिसने अपनी सोच को स्वयं पहले धरातल पर साकार कर सभी के सम्मुख एक उदाहरण हमेशा पेश किया है। कई पुरस्कार व सम्मान इन्हें पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाने को लेकर मिल चुके हैं। इनके कार्य व पर्यावरण के प्रति लगाव को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सराहा है। प्रदेश की महिलाओं की एक प्रेरणा स्रोत हंै। यह  महिला ओर कोई नहीं मिसेज इंडिया व मिसेज एशिया रह चुकी लाहुल के चोवखंग गांव की कल्पना ठाकुर है। जिनकी प्रदेश व देश ही नहीं विदेशों में भी अपने पर्यावरण के प्रति सोच व सौंदर्य प्रतियोगिताओं में सफलता के कारण एक अलग व अनूठी पहचान है। बेटी सृष्टि ठाकुर के वन्य पौधों व औषधि के पौधों पर एक शोध प्रोजेक्ट में सहयोग देने कल्पना ठाकुर पिछले सप्ताह भर से लाहुल के दूरदराज गांव गेमुर, दारचा, तिनो, उदयपुर, कवारिंग, जिस्पा, खंगसर में घूम रही है। जहां उनका सहयोग गेमुर के पदमा थीनले, उदयपुर से रजित, हीराम ने दिया। इस बीच कल्पना लाहुल-स्पीति की महिलाओं को भी प्लास्टिक की बोतलों को सही तरह से पुनः प्रयोग पर जोर दे रही है। कि किस तरह से बोतलों को घरों में इस्तेमाल किया जा सकता है। सही नहीं बोतलों से घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को भी बनाकर बता रही है। ताकि  महिलाएं व बच्चे कहीं पर प्लास्टिक की बोतलों को राह चलते भी न फेंकें। इसी के साथ राह चलते भी कहीं पर भी अगर प्लास्टिक की बोतल व कचरा दिखे तो वाहन रोक कर भी उसे अपनी गाड़ी में रख देती है। वहीं, कल्पना के इस कार्य को देख लाहुल के मडग्रां गांव की महिलाएं भी आगे आई है। मडग्रां व उदयपुर की महिलाएं कल्पना से बेहद प्रभावित है। कुंकुमसेरी कालेज जाकर भी कल्पना ठाकुर ने छात्रों को प्लास्टिक को कहीं भी न फेंकने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जाहिर है रोहतांग टनल के शुरू होते ही सैलानियों की आवाजाही भी अधिक होगी। उन्होंने कहा कि लाहुल में मेगा प्रोजेक्ट की जगह माइक्रो व रन विद रिवर विद्युत परियोजनाओं को बढ़ावा देना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App