फैंसी लाइटें कहीं लोगों को दे न दें झटका

By: Jul 14th, 2019 12:05 am

सोलन—शहर के मालरोड पर ठीक करने के लिए उतारी गई फैंसी लाइट लोगों को कभी भी परेशानी में डाल सकती है। कारण यह है कि फैंसी लाइट्स के पोल को उतारने के बाद विद्युत तारों को केवल टेप लगाकर छोड़ दिया गया। यह तारें इतनी नीचे है कि चलता हुआ कोई भी बच्चा इसे पकड़ सकता है और यह तारंे किसी से अचानक टच भी हो सकती है। वहीं बरसात के मौसम में इस प्रकार छोड़ी गई विद्युत तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा भी मंडरा रहा है। गौरतलब हो कि शहर के मालरोड की सुंदरता बढ़ाने के लिए काफी वर्ष पहले नगर परिषद द्वारा फैंसी लाइटों को लगाया गया था लेकिन यह लाइट कुछ ही समय रोशनी देने के बाद खराब हो गई। इन लाइटों के खराब होने से मालरोड पर अंधेरा पसरा रहता था और इसे काफी समय से ठीक भी नहीं करवाया जा रहा था। लेकिन अब इन लाइटों को नगर परिषद द्वारा उतार लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन लाइटों के बदले नगर परिषद द्वारा पुराने उपायुक्त कार्यालय से पुराने बस स्टाप तक एलईडी लाइटों को लगाया है। परंतु फैंसी लाइटों को पोल सहित उतारने के बाद विद्युत तारों को टेप कर छोड़ दिया गया। जिन जगहों पर टेप कर तारों को रखा गया है उनमें से अधिकतर जगह दुकान व घरों को जाने वाले रास्ते के पास है।  बता दे कि शहर के मालरोड अधिक चहलकदमी रहती है। अधिकतर स्कूली व कालेज के छात्र व अन्य लोग यही से निकलते है लेकिन इस प्रकार बरती गई यह चूक किसी पर भारी पड़ सकती है।

नहीं रिपेयर होगी फैंसी लाइट्स

मालरोड की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाई गई फैंसी लाइट्स रिपेयर नहीं होगी। बल्कि इनके बदले नगर परिषद द्वारा एलईडी लाइटों को लगवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह फैंसी लाइट्स काफी पुरानी हो गई है जिनकी रिपेयर करना काफी मुश्किल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App