बंगलादेश सीरीज़ के पहले मैच के बाद रिटायर होंगे मलिंगा

By: Jul 23rd, 2019 2:52 pm

कोलंबो –  श्रीलंकाई गेंदबाज़ लसित मलिंगा बंगलादेश के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने माना कि श्रीलंकाई क्रिकेट के लिये मलिंगा की कमी को भरना काफी मुश्किल होगा। उन्होंने कहा,“ हमारे लिये आने वाले महीनों में विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की पहचान करना सबसे बड़ी समस्या होगी। ऐसा गेंदबाज़ जो शुरूआती और मध्य ओवरों में विकेट निकाल सके।” करूणारत्ने ने कहा,“बंगलादेश के खिलाफ आगामी सीरीज़ में हमें नयी प्रतिभाओं की पहचान करना होगा क्योंकि फिर मलिंगा उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह न केवल पहले मैच के बाद सीरीज़ से हट जाएंगे बल्कि रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने मुझे यही बात बताई है।” श्रीलंका के धुरंधर तेज़ गेंदबाज़ 35 वर्षीय मलिंगा ने करियर के 30 टेस्ट मैचों में 33.15 के औसत से 101 विकेट, 225 वनडे मैचों में 29.02 के औसत से 335 विकेट और 73 ट्वंटी 20 मैचों में 97 विकेट हासिल किये हैं। इंग्लैंड में हुये आईसीसी विश्वकप में मलिंगा ने 28.69 के औसत से सात मैचों में 13 विकेट निकाले थे जबकि टीम के अन्य सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ रहे इसुरू उदाना के खाते में इतने मैचों में छह विकेट थे। नुवान प्रदीप ने तीन मैचों में पांच विकेट लिये थे लेकिन वह चोटों से प्रभावित रहे थे। अगले वर्ष आस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी 20 विश्वकप और फिर 2023 विश्वकप को देखते हुये टीम के लिये अभी से मलिंगा के खाली स्थान को भरना चुनौती है। कप्तान ने कहा कि उनके लिये नये खिलाड़ियों को तैयार करना भी एक चुनौती है। अगले विश्वकप को देखते हुये जरूरी है कि युवा सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव से सीखें। श्रीलंका के लिये बंगलादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना अहम होगा जिसका विश्वकप में प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा था। लेकिन कई मैचों में उसने बड़े उलटफेर भी किये थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App