बंजारण में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

माजरा के घुंघलों में खेत में टायलट बनाने को लेकर उपजा विवाद, थाने में केस दर्ज

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत घुंघलों रामपुर बंजारण गांव मंे जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमंे 17 साल का एक युवक लहुलूहान हो गया। मामला खेत में शौचालय बनाने को लेकर हुआ। पुलिस ने घायल युवक और उसके पिता का मेडिकल करवाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने कहा कि शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ भांदस की धारा 147, 149 और 323 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू होगी। वहीं पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के तहत रामपुर बंजारण घुंघलों में टायलेट निर्माण बनाने से रोकने पर डंडे बरसाने के आरोप पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब पड़ोसियों को कोर्ट स्टे दिखाने पर काम रोकने को कहा गया तो उनके साथ डंडों से मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौर हो कि इस मामले मंे एक पक्ष के साथ मारपीट पर पहले ही मामला दर्ज हो चुका है। अब दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत मंे निर्मल सिंह पुत्र चुहड़ सिंह निवासी रामपुर घुंघलों धौलाकुआं ने बताया कि जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तो राकेश कुमार व अन्य जबरदस्ती टायलट निर्माण का काम कर रहे थे, जिससे कि इसने कोर्ट से शनिवार को ही स्टे आदेश लिए हैं। जैसे ही कोर्ट से स्टे आदेश लेकर कोर्ट का आदमी काम बंद करवाकर चला गया उससे तैश में आकर राकेश कुमार और उसके साथियों से मारपीट की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App