बच्चों संग ब्यास में उतर रहे सैलानी

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

देहरा गोपीपुर—हर वर्ष बरसात के इन दिनों में खड्डों व नालों के पास न जाने की सख्त हिदायतंे होने के बावजूद पर्यटक छोटे-छोटे बच्चो के साथ बहते पानी में डुबकी लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।  कुछ लोग श्रद्धा के नाम पर डुबकी लगा रहे हैं।  देहरा की ब्यास नदी के पास यात्री अकसर बेखौफ  होकर नदी के पास जा रहे हैं । रविवार व सोमवार को भी बाहरी राज्यों के लोग ब्यास में भय से दूर होकर डुबकी लगाते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें नहीं रोका। बताते चलंे कि हर वर्ष बारिशों के इन दिनों अकसर बाहरी राज्यों के लोगों के साथ हादसे होते रहे है और कईयों ने तो इस एवज में अपनी जान भी गवां दी है, लेकिन किसी ने इन हादसों से सबक नहीं लिया। प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए इन दिनों किसी को भी बहते हुए पानी के पास न जाने के लिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए हुए हैं। बावजूद इसके लोग इन बोर्डों की अनदेखी कर नदी-नालो में नहा रहे हंै । ब्यास में बच्चों के साथ जाने वाले एक परिवार ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से देवी दर्शनों को आए और ब्यास नदी में बच्चों को माथा  टेकने पुल के नीचे उतर गए थे। बताते चलें कि मेन स्पॉट देहरा , कालेश्वर, कुंडली हार व नक्केड़ खड्ड में पुलिस या होमगार्ड की तैनाती जरूरी है। देहरा के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि प्रतिबंधित खड्डों व नालो में इन दिनों जाना व नहाना मना है । उल्लंघना करने वालों को दंडित भी किया जा सकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App