बजट ने बर्बाद किए व्यापारी

चंडीगढ़। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में एक साल में एक करोड़ रुपए की नगदी बैंक से निकलवाने पर दो प्रतिशत टीडीएस लगाकर देश के व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। जबकि किसान अपने अनाज को मंडी के आढ़ती को बेचता है, तो किसान घरेलू सामान खरीदने के लिए आढ़ती से नगद पैसे लेता है। अगर आढ़ती किसान को उसकी फसल के नगद पैसे देगा, तो दो प्रतिशत टीडीएस देना होगा। जो छोटे व्यापारी का व्यापार खत्म करने की साजिश है। इस से किसान व व्यापारी दोनों को नुकसान होगा। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि इस बजट में देश के व्यापारी, किसान, कर्मचारी, मजदूर व आम जनता को भारी उम्मीद थी।