बजट से शेयर बाजारों में गिरावट का रुख

 

 वर्ष 2019-20 के संसद में पेश आम बजट के बाद देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख दिखा। मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक फिलहाल 47 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।इससे पहले कारोबार की शुरुआत में शुक्रवार को सेंसेक्स गत दिवस के बंद 39908.06 अंक की तुलना में 39990.40 अंक पर मजबूत खुला और ऊंचे में 40032.41 तथा नीचे 39719.85 अंक तक गिरने के बाद फिलहाल 47.38 अंक अर्थात 0.12 प्रतिशत नीचे 39850.68 अंक पर है ।निफ्टी 22.30 अंक अर्थात 0.19 प्रतिशत नीचे 11924.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।