बठिंडा-अंबाला संग कई शहर जलमग्न

चंडीगढ़ –दक्षिण पश्चिम मानसून के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सक्रिय होने की वजह से पिछले चौबीस घंटों में कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे बठिंडा, अंबाला सहित कुछ शहरों तथा इनके आसपास कमर तक पानी भरा होने से आम जनजीवन चरमरा गया। हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश का पानी हरियाणा के नदी-नालों में आने और भारी बारिश के कारण अंबाला शहर तथा इसके आसपास के इलाके पानी में डूबे हुए हैं। यमुनानगर जिला में भी कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। पंजाब के बठिंडा जिला में भारी वर्षा से पूरे शहर में पानी भरा हुआ है। पाश इलाके तथा पुलिस महानिरीक्षक से लेकर वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक तक की कोठियों में पानी भरा हुआ है। पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है। सीवरेज सिस्टम दशकों पुराना होने के कारण बैठ गया। सीवर के पानी की निकासी के लिए स्लज सिस्टम टूट जाने से सीवर का पानी शहर में भरा हुआ है। यदि अगले दो दिनों में भारी बारिश होती है, तो शहर के पानी में डूबने की आशंका है। शहर में कई जगह मकान गिरने की जानकारी है, जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज अस्पताल रैफर किया है। मानसा, पटियाला सहित कई शहरों में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित किया है।