बठिंडा में थर्मल प्लांट शुरू करने को उठाई आवाज

By: Jul 23rd, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -आम आदमी पार्टी (आप) ने बठिंडा स्थित थर्मल प्लांट को बंद करने के पंजाब सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए इसे फिर से शुरू करने की मांग की। बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पार्टी के विधायकों प्रिंसीपल बुद्धराम, बलजिंदर कौर और रुपिंदर कौर ने यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि गुरु नानक के 550वें शताब्दी वर्ष में उनके नाम का थर्मल प्लांट बंद करने का प्रदेश सरकार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी विधायकों ने आरोप लगाया कि प्लांट को निजी कंपनियों के साथ मिलकर कागजों में इसे घाटे में दिखाने की कोशिश सालों पहले प्रकाश सिंह बादल सरकार के समय शुरू हो गई थी और पांच साल पहले इस थर्मल प्लांट के नवीनीकरण के नाम पर 715 करोड़ रुपए खर्च करके इसकी मियाद 2031 तक बढ़ाई गई थी पर तीन व चार नंबर यूनिट पर 500 करोड़ रुपए खर्च करने बावजूद चार नंबर यूनिट को 100 घंटे भी नहीं चलाया गया। आप विधायकों ने मांग की कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह बठिंडा और रोपड़ थर्मल प्लांटों के यूनिट को बंद करने के पीछे की साजिश की जांच करवाएं तथा बठिंडा थर्मल प्लांट फिर से शुरू करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App