बड़सर की महिला ने खाया जहर

हमीरपुर—उपमंडल बड़सर के तहत एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। तबीयत खराब होने पर महिला को बड़सर अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव मेडिकल कालेज हमीरपुर लाया गया। पोस्टामार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जहर खाने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। हालांकि महिला की मौत के बाद किसी ने भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। जानकारी के अनुसार बड़सर उपमंडल के तहत एक गांव की ज्योति देवी ने बुधवार रात  को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत खराब होने के बाद परिजन महिला को बड़सर अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई। माना जा रहा है कि जहरीला पदार्थ महिला के शरीर में फैल गया होगा, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चलेगा। इसकी पुष्टि एसएचओ हमीरपुर संजीव गौत्तम ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।