बडागांव में एकल अभियान शिविर संपन्न

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

मतियाना—कुमारसैन के बड़ागांव में एकल अभियान के तहत आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग शिविर का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्रधान लाल सिंह डिगुंट व ईश्वर नन्द बरोगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में पंहुचने पर एकल भाग रामपुर के अध्यक्ष हितेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया और उनको सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि एकल अभियान द्वारा गांव में संस्कार शिक्षा व सत्संग के माध्यम से जन जागरण के जो कार्यक्रम चलाए जा रहे है वह एक सराहनीय कदम है उन्होने शिविर के सफल आयोजन के लिये आयोजकों को बधाई दी। एकल अभियान प्रशिक्षण शिविर में एकल संच नारकण्डा, कुमारसैन व सैंज के लगभग 80 आचार्य ने भाग लिया। इस वर्ग में आचार्यों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिये विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया और एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा के विष्य में विस्तृत जानकारी दी गइ। बताते चले कि एकल अभियान के माध्यम से गांव-गांव में प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, जागरण शिक्षा व संस्कार शिक्षा के तहत पंचमुखी शिक्षा प्रदान की जाती है। एकल भाग रामपुर के अध्यक्ष हितेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य लोगों का आभार जताया और सभी 80 आचार्य को संपूर्ण पंचमुखी शिक्षा प्राप्त करने के लिये बधाई दी। इस समारोह में अंचल कुमारसैन के मनजीत शर्मा, पूनम, स्नेहलता, सरला, मीना, रीमा, वीना, चांद भारद्वाज व केवल राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App