बढलठोर बाजार में चक्का जाम

गरली—बढलठौर बाजार के बीचोंबीच खड्ड बन चुकी लोक निर्माण विभाग की सड़क को बार-बार मांग करने के बावजूद भी रिपेयर न करने पर शनिवार सुबह ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।  बारिश के दौरान उक्त सड़क में जमा लबालब कीचड़नुमा गंदा पानी लोगों के घरों व दुकानो के बीच घुसना शुरू हो गया ।  गंभीर समस्या से परेशान   स्थानीय ग्रामीणों व दुकानदारों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर जमकर नारेबाजी की व चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन से सड़क पर दोनों तरफ गाडि़यों की लाइनें लग गई। सूचना मिलते ही एसएचओ देहरा प्यार सिंह के नेतृत्व मंे पंहुची पुलिस टीम  ने ग्रामीणों का गुस्सा शांत कर जाम खुलवाया।  गुस्साए ग्रामीणों का आरोप है कि बढलठोर बाजार की सड़क करीब पिछले दो वर्षों से लगातार खड्ड से बदतर बन चुकी है । ग्रामीणों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार एसडीएम देहरा व लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन भी मौका  देख चुके है, लेकिन बावजूद इसके आज तक कोई भी हल नहीं निकला है । लोगों ने विभाग को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है।