बरसात की पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल

By: Jul 5th, 2019 12:05 am

सोलन—पूरे प्रदेश के साथ-साथ सोलन के विभिन्न हिस्सों में भी गुरुवार को बारिश हुई। सुबह के समय शुरू हुआ बारिश का यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं सरकारी व निजी आफिस जाने वाले कर्मचारियों के अलावा स्कूली बच्चों को इस दौरान खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश इतनी जोरदार थी कि शहर की सड़कें व गलियां नाले में तबदील हो गई। उधर बरसात की पहली बारिश ने ही स्थानीय प्रशासन की तैयारियों के भी पोल खोल दिए। कई स्थानों पर निकासी के लिए बनाई गई नालियां बंद हो गई और सारा पानी सड़कों पर बहता रहा। वहीं, बरसात की पहली बारिश ने सोलन में दो गाय की जान ले ली। गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण चंबाघाट के समीप गोशाला में बंधी दो गाय की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, इन दिनों कालका शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन का कार्य चला हुआ है। इसी कार्य के तहत चंबाघाट रेलवे क्रोसिंग पर फ्लाई ओवर का कार्य चला हुआ है।  बाताया जा रहा है फोरलेन कार्य मंे जुटी कंपनी द्वारा फ्लाईओवर के लिए की गई खुदाई की सारी मिट्टी पास  के नाले में गिराई गई। इससे नाले में पनिनकी निकासी पूरी तरह से बंद हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पहले कई बार प्रशासन को दी, लेकिन लोगों की समस्या पर कोई गौर नहीं किया गया। नतीजतन, बरसात की पहली बारिश ने ही दो बेजुबानों की जान ले ली। इससे लोगों में स्थानीय प्रशासन के प्रति खासा रोष व्याप्त है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App