बाइक से पटाखे फोड़ने वाले संभल जाएं

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

बड़सर/बिझड़ी—उपमंडल बड़सर के अलग-अलग क्षेत्रों से मिल रही लगातार  शिकायतों के बाद बड़सर पुलिस ने पटाखे की आवाज निकालने वाली बाइकों को सीज करने के साथ ही चालकों के विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। जसवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही हंै कि कुछ युवक क्षेत्र में बुलेट बाइकों के साइलेंसरों से पटाखे की आवाज निकालने का सिस्टम लगा लेते हैं और राह चलती युवतियों, बच्चों व भीड़भाड़ वाले स्थान पर पटाखे की तेज आवाज निकालते हैं, जिससे लोग घबरा जाते हैं। इस घबराहट में हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इन शिकायतों के बाद डीएसपी बड़सर ने थाना प्रभारी, यातायात अधिकारी को आदेश पारित कर दिए हैं कि जहां भी पटाखे की आवाज निकालने वाली तथा साइलेंसर की जाली निकालकर तेज आवाज करने वाली बाइकों सहित अन्य वाहन दिखें, तुरंत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, क्योंकि यह मामला लोक शांतिभंग का बनता है। डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि ट्रिपल राइडिंग, ओवरलोडिंग, बिना हेल्मेट, ओवर स्पीड, अवैध पार्किंग जैसे नियमों की उल्लंघना करने वालों को किसी भी सूरत मंे बख्शा नहीं जाएगा। यातायात बाधित करने वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों का जागरूक होना आवश्यक है। यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। बड़सर पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर बिगड़ैल वाहन चालकों के चालान काटने के साथ ही उन्हें जागरूक करने का भी भरपूर प्रयास करती  रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App