बाजार दो महीने के निम्न स्तर पर

By: Jul 23rd, 2019 12:03 am

सेंसेक्स 306 अंक लुढ़का, निफ्टी में 82 अंकों की गिरावट

मुंबई -शेयर बाजारों में सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला तीसरे दिन भी बना रहा और बीएसई सेंसेक्स 306 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दो प्रमुख घरेलू वित्तीय कंपनियों एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में भारी बिकवाली से साथ प्रमुख सूचकांक नीचे आ गए। शेयर बाजारों में कुल मिलाकर 18 जुलाई से 3.05 प्रतिशत यानी 1184.15 अंक की गिरावट आ चुकी है। तीस नामी शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 305.88 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38031.13 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह स्तर 17 मई के बाद न्यूनतम है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.10 अंक यानी 0.72 प्रतिशत टूट कर 11337.15 पर बंद हुआ। पिछले गुरुवार से 50 शेयरों वाला सूचकांक 3.03 प्रतिशत यानी 350 अंक नीचे आया है। कारोबारियों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से पूंजी निकासी तथा रुपए की विनिमय दर में गिरावट से भी बाजार के प्रति धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को सर्वाधिक नुकसान हुआ तथा दोनों के शेयर क्त्रमशर् 5.09 प्रतिशत और 3.32 प्रतिशत नीचे आये। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बढ़ने की रपट से शेयरों को नुकसान हुआ। एचडीएफसी बैंक का सकल एनपीए बढ़कर 11,768.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया यह उसके कुल बकाया कर्जों के 1.50 प्रतिशत के बराबर है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में बैंक का एनपीए 9,538.62 करोड़ रुपए था, जो कुल कज का 1.33 प्रतिशत था। बैंक ने एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) क्षेत्र के लिये भी प्रावधान बढ़ाया है। नुकसान में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनांस, आईटीसी, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड में 3.08 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। मानसूनी बारिश औसत से कम होने के कारण कमजोर धारणा से तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों में आईटीसी और एचयूएल में क्रमशः 1.47 प्रतिशत और 2.67 प्रतिशत की गिरावट आई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App