बाजार हो रोशन, अंधेरे में आवारा पशु कर रहे हमला

By: Jul 13th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—बिलासपुर बाजार में शाम होते ही छाने वाला अंधेरा अब दूर होने वाला है। व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने की। उन्होंने इससे पूर्व में व्यापार मंडल द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने के लिए उनका आभार प्रकट किया। सुनील गुप्ता की अगवाई मंे एक मांग पत्र कार्यकारी अधिकारी को सौंपा गया। इसमें व्यापार मंडल के प्रधान सुनील गुप्ता ने कहा कि शहर व बाजार के सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव व नए और अधूरे पड़े शौचालयों को नियमित रूप से प्रयोग में लाने और बाजार में आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य के लिए रात के समय स्ट्रीट लाइट्स की उचित व्यवस्था हो, क्योंकि कई स्थानों पर लाइट्स न जलने से आवारा पशुओं द्वारा कई बार लोगों को घायल किया जा चुका है। इसके साथ ही शहर के मुख्य बाजारों में 50 नई लाइट्स लगाने की मांग भी व्यापार मंडल ने मांग पत्र में की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष के अनुसार डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए फॉगिंग को नियमित रूप से शहर के बाजारों व अन्य स्थान पर करवाया जाए। उन्होंने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के निर्धारित समय पर न आने से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के आने का कोई एक समय नहीं है। इसके अलावा ये गाडि़यां ढकी नहीं होती हैं, जिससे बरसात के इस मौसम में जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग की कि कूड़ा गाड़ी का आने का समय निर्धारित किया जाए व इन गाडि़यों को ढका जाए। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने इन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में व्यापार मंडल के महासचिव सुरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान तरुण टाडू, चीफ पैटर्न कमलेंद्र कश्यप, मुख्य सलाहकार शान अली, उपप्रधान नवीन वर्मा, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, संगठन मंत्री राज वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य देशराज, अजय चौहान, सुमित मेहता, रमित गुप्ता और नवदीप शांडिल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App