बादाम पर नहीं घटेगा शुल्क

By: Jul 21st, 2019 12:05 am

भारत ने अमरीका की कस्टम ड्यूटी घटाने की मांग ठुकराई

नई दिल्ली – भारत ने अमरीका से आने वाले बादाम पर कस्टम ड्यूटी हटाने की अमरीका की मांग को ठुकरा दिया है। पिछले महीने भारत ने अमरीका के आठ सामानों पर टैरिफ बढ़ाया था, जिसमें बादाम भी शामिल है। सूत्रों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पिछले हफ्ते के दौरे के दौरान उनकी इस मांग को स्वीकार नहीं किया गया। इस मामले के जानकार बताते हैं, भारत ने अमरीका से आयात होने वाले बादाम का टैरिफ हटाने की मांग ठुकरा दी थी। भारतीय सामानों पर बढ़े टैरिफ के बदले के रूप में अमरीकी सामानों पर बढ़ाए गए कस्टम ड्यूटी शुल्क से भारत के राजस्व में 217 मिलियन डालर(करीब 1519 करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी होगी। इसमें से अकेले बादाम पर लगाए गए 17 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क से 98.7 मिलियन डालर(691 करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी होगी। भारत ने 2019 वित्त वर्ष में अमरीका से 625 मिलियन डालर(4375 करोड़ रुपए) के बादाम आयात किए थे। मामले के एक अन्य जानकार बताते हैं कि भारत के लिए एसटीआर के नए असिस्टेंट क्रिस्टोफर विल्सन और ब्रेडन लिंच ने नई दिल्ली में अपने समकक्षों के साथ बैठक में बादाम पर टैरिफ हटाने की मांग की थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की थी। अमरीकी ने पिछले साल मार्च में स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों के आयात पर क्रमशः 25 प्रतिशत और दस प्रतिशत का वैश्विक अतिरिक्त शुल्क लगाया था। इसके जवाब में भारत ने अमरीका से आने वाली 28 चीजों पर टैरिफ बढ़ा दिया था, जो 16 जून से प्रभावी हो गया है। गोयल ने पिछले हफ्ते लोकसभा में कहा कि भारत लगातार द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के तहत इस मुद्दे पर अमरीका के साथ संपर्क में है।  इतना ही नहीं अमरीका ने जनरल सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस प्रोग्राम के तहत पांच जून से प्रभावी 6.3 बिलियन डालर के भारतीय निर्यात को प्रोत्साहन भी वापस ले लिया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App