बारिश ने गिराई स्कूल की दीवारें, अब तीन कमरों में चल रहा स्कूल

सोमवार रात हुई झमाझम से सीनियर सेकेंडरी स्कूल हलाऊ के भवन की दीवारें गिरने से स्कूल में पढ़ रहे छात्रों की भविष्य की पढ़ाई पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। इस स्कूल भवन की छत कुछ दिन पहले आए तूफान से पहले ही उखड़ चुकी है। अब इसके चार कमरों की दीवार भी गिर गई है, जबकि दो अन्य कमरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। छत उडऩे और दीवारें गिरने के बाद यह भवन छात्रों के बैठने के लिए पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है, जिस वजह से स्कूल में पढऩे वाले करीब सौ छात्रों को बाकी बचे तीन कमरों में ठूंस कर पढ़ाया जा रहा है ! स्कूल में पढऩे वाले छात्रों के अभिभावक छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि स्कूल भवन की बरसात शुरू होते ही यह हालत हो गई है, अभी तो पूरी बरसात बाकी है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि इन छात्रों की भविष्य की पढ़ाई कैसे हो पाएगी।

नेरवा से सुरेश सूद की रिपोर्ट