बारिश ने मचाई तबाही…पुलिया बही…मकानों को खतरा

घुमारवीं—घुमारवीं की औहर पंचायत के रपैड में बुधवार देर शाम मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई। सड़क पर बनाई गई वैकल्पिक पुलिया बह गई। पाइपें इधर-उधर खिसक गई है। भगेड़-ऋषिकेश सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। इससे बैहना जट्टा, डमली व दाड़ी बाडी सहित अन्य पंचायतों का संपर्क जिला व तहसील मुख्यालय से कट गया, जबकि भारी बारिश से रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा पैदा हो गया। सड़क के डंगे टूट गए। मूसलाधार बारिश से सड़क नाले में तबदील हो गई। पानी मकान में घूसने से मकान के साथ बना शौचालय का टैंक, पानी का टैंक और दो बीघा जमीन नाले में बदल गई। खेतों में उगाई गई सब्जियांें का नामोनिशान मिट गया। बारिश से आए पानी के कारण फोरलेन के पुल के तैयार पिल्लरों को भी नुकसान पहुंचा। पंचायत प्रधान कमला देवी, वार्ड सदस्य विजय चंदेल, पूर्व प्रधान जगत राम शर्मा, कैप्टन प्यारेलाल शर्मा व वेद प्रकाश शर्मा सहित अन्य ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।