बारिश….सड़कों पर पानी ही पानी

सोलन—कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर बारिश ने फोरलेन निर्माता कंपनी की पोल खोल कर रख दी है। शुरुआती बारिश में ही हाई-वे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक अधिकतर जगहों पर नवनिर्मित सड़क पानी में ही तबदील हो गई हंै। इसी के साथ जहां सड़क पर बनाई गई पुलिया में से कई जगहों पर पानी क्रॉस नहीं हो रहा है वहीं कई जगहांे पर पुलिया की दिशा सही न होने कारण पानी लोगों की छतों व आंगन में जा रहा है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रकार का नजारा  गुरुवार को जिलाभर में हुई भारी बरसात के शुक्रवार को भी मिला है। सड़क पर बारिश का पानी खड़ा होने के चलते राहगीरों को भी अधिक परेशान हुए है।  बता दंे कि गुरुवार को जिलाभर में जमकर मेघ बरसे हैं। बारिश होने के बाद हाई-वे पर कई जगहों पर सड़क पूरी तरह तालाब में तबदील हो गई है। नेशनल हाई-वे पर पांच पर इस प्रकार का नजारा कुमारहट्टी, सनवारा, धर्मपुर, जाबली व दत्यार के पास देखने को मिला है। इन जगहों में हाल ही में सड़क को बनाया गया है, लेकिन सड़क की हालत देख ऐसा लग रहा है जैसे यह बनाई गई सड़क बरसो पुरानी हो। वहीं सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज का निमाज़्ण भी अभी तक नहीं हुआ है। हाई-वे पर बनाई गई पुलिया की दिशा भी ठीक नहीं है। पुलिया से निकलने वाला पानी लोगों के घरों में जा रहा है। गौरतलब हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर प्रथम चरण में परवाणू से सोलन(चंबाघाट) तक फारलेन निर्माण कार्र्र्य चला हुआ है। यहां पर फोरलेन का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चला है, लेकिन पहली बारिश ने ही अपना रंग दिखा दिया है।