बारिश से ढह गई घर की दीवार

By: Jul 14th, 2019 12:05 am

सोलन —फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी कंपनी की लापरवाही से दो परिवार बेघर होने को मजबूर हो गए हैं। कंपनी की लापरवाही से कभी भी परिवार का बसा बसाया आशियाना उजड़ सकता है। दरअसल, शुक्रवार आधी रात के बाद हुई जोरदार बारिश से समरून बाइपास पर एक घर का अगला हिस्सा ढह गया है और एक हिस्सा हवा में ही लटक गया।  यही नहीं दीवार ढहने से घर में बड़ी-बड़ी दरारें भी आ गई। इससे दोनों परिवारों पर संकट के बादल मंडरा गए हैं और परिवार पर सकते में है। हैरत की बात है कि फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा जो डंगे लगाए गए हैं वह भी अब हवा में ही लटक रहे हैं। कुल मिलाकर घर की मजबूती के लिए लगाया गया डंगा फाउंडेशन से ही जवाब देने लगा है। हालांकि प्रशासन की ओर से तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी ने मौके का दौरा किया और फोरलेन निर्माता कंपनी को उचित कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद कंपनी ने भी आनन-फानन में मरम्मत कार्य आरंभ किया, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिखा। कंपनी की ओर से घर के सामने डंगा लगाने का कार्य आरंभ किया गया, लेकिन अभी भी घर को खतरा बरकरार है। परिवार के सदस्य धीरज गुप्ता ने इसके लिए प्रशासन और फोरलेन निर्माता कंपनी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर कई बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके न तो प्रशासन और न ही फोरलेन निर्माता कंपनी ने कोई ठोस कदम उठाया। इस वजह से आज नौबत यह आन पड़ी है कि दो सदस्यों को भरी बरसात में बेघर होना पड़ सकता है। उन्होंने कहा  िक परिवारों में बच्चे एवं बुजुर्ग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 10 सदस्यी दोनों परिवारों को ऐसी स्थिति में कहां जाए और कैसे करें सब कुछ समझ से परे हैं।

क्या कहते हैं तहसीलदार सोलन

तहसीलदार सोलन गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से घर को पहुंचे नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जो भी उचित मुआवजा होगा, प्रभावितों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माता कंपनी ने मरम्मत कार्य व घर को बचाने का कार्य आरंभ कर दिया है। यदि रात को और बारिश होती है या फिर परिवार के सदस्य असुरक्षित महसूस करते हैं तो प्रशासन की ओर से इनके ठहरने की उचित व्यवस्था करवा दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App