बालटाल से अमरनाथ यात्रा स्थगित पहलगाम से जारी

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद फिसलन की स्थिति के कारण बलटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को स्थगित कर दी गई जबकि थोड़े अंतराल के बाद पहलगाम मार्ग से यात्रा शुरू कर दी गई। एक यात्रा अधिकारी ने बताया कि इस बीच जम्मू के भगवती नगर से महिलाओं और साधुओं समेत 3,627 तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बलटाल और नुनवान आधार शिविरों के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि बलटाल आधार शिविर से तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई है क्योंकि इसके मार्ग पर बारिश के बाद फिसलन की स्थिति स्थिति उत्पन्न हो गई है। फिसलन की स्थिति रहने तक एहतियात के तौर पर किसी भी तीर्थयात्री को इस मार्ग से अमरनाथ गुफा जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी तरह अमरनाथ गुफा से बलटाल के लिए किसी भी तीर्थयात्री को रवाना होने की अनुमति नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App