बिकवाली से लगातार चौथे दिन टूटा बाजार

By: Jul 24th, 2019 12:07 am

मुंबई –वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर भारतीय स्टेट बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 48.39 अंक टूटकर 38 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 37982.74 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.15 अंक गिरकर 11331.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह ही मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली हावी रही जबकि छोटी कंपनियों में तेजी दर्ज की गयी। इससे बीएसई का मिडकैप 0.56 प्रतिशत उतर गया जबकि स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत चढ़ गया। बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे, लेकिन बैंकिंग 0.22 प्रतिशत, वित्त 0.82 प्रतिशत और ऑटो 0.52 प्रतिशत समूहों ने इसको गिरावट में ला दिया। बढ़त में रहने वालों में पावर 1.18प्रतिशत, यूटिलिटी 1.41 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2631 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1190 बढ़त में और 1267 गिरावट में रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App