बिकवाली से लगातार छठे दिन टूटा बाजार

मुंबई – वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूख के बीच घरेलू स्तर पर शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में असफल रहा और रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के कारण यह लगातार छठे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 16.67 अंक गिरकर 37830.98 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19.15 अंक उतरकर 11252.15 अंक पर रहा। मझौली कंपनियों में जहां लिवाली देखी गई। वहीं छोटी कंपनियों में बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत बढ़कर 13782.89 अंक पर रहा, जबकि स्मॉलकैप 0.09 प्रतिशत उतरकर 13031.35 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2603 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1370 गिरावट में और 1070 बढ़त में रहा। बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे, जिसमें तेल एवं गैस 1.28 प्रतिशत शामिल है।