बिजली बंद

मंडी। कटौला विद्युत उपमंडल के तहत आने वाली कमांद कटिंडी लाइन में आवश्यक मरम्मत व रखरखाव कार्य के चलते चार जुलाई को इसके आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता श्याम लाल ने दी। उन्हांेने बताया कि कमांद व कटिंडी अनुभाग के तहत आने वाले कमांद, लांझणू, रियागड़ी, बुंगा, नवलाय, कटिंडी, शाढ़ला, तरयामली, हुल्लू, काशला, बासाधार व इसके आसपास सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह  किया है।

बालीचौकी। विद्युत मंडल थलौट के अंतर्गत 33/11 केवी सब -टेशन थलौट व 33 केवी एचटी लाइनों व 33/11 केवी सब स्टेशन बंजार तथा सैंज के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार पांच जुलाई को बंजार व बालीचौकी के कई क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता थलौट मंडल रूम सिंह ठाकुर ने बताया कि इस दौरान सैंज, लारजी, न्यूली, रोपा, रैला, बालीचौकी, थाची, पंजाईं, सुधरानी, कोटला, बुंग, थाटा, सोमगाड़, मुराह, औट, थलौट, भटवाड़ी, ज्वालापुर, मंगलौर, बंजार, गुशेनी, व गाड़ागुसेनी, जीभी ,बाहु, बलागाड़, चेथर, बठाहड़ , पलाइछ व इसके साथ के कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। विभाग ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से आवश्यक सहयोग की अपील की है। 

रिवालसर। विद्युत उपमंडल रिवालसर में चल रहे आईपीडीएस कार्यक्रम के तहत पुरानी तारों को बदला जा रहा है, जिस कारण पांच जुलाई (शुक्रवार) को रिवालसर नगर क्षेत्र के वार्ड-5, 6 व 7 के अंतर्गत रिवालसर बस स्टॉप व साथ मंे लगते सभी सरकारी कार्यालय, इसके साथ उपतहसील कार्यालय, हिमाचल टूरिज्म होटल, निगम्पा बौद्ध मंदिर सहित अन्य स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रातः नौ बजे से सायं पांच बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल रिवालसर के सहायक अभियंता बीआर शर्मा ने दी है।