बिजली बचत का संदेश देगी जागरूकता वैन

By: Jul 23rd, 2019 12:02 am

पंचकूला –जिला में बिजली उपभोक्ताओं को उर्जा की बचत के लिए जागरूक करने हेतू 22 व 23 जुलाई को जागरूकता वैन चलाई जा रही है। इस वैन को आज जिला सचिवालय से उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के साथ लोक कलाकारों का एक समूह भी रहेगा, जो मुख्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली बचत का संदेश देगा। इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से युक्त इस वैन में प्रोजैक्टर व एलईडी के माध्यम से भी बिजली बचत की जानकारी दी जायेगी। यह वैन उर्जा मंत्रालय भारत सरकार के उर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में चलाई जा रही है और पंचकूला में यह वैन दो दिन तक रहेगी। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को बिजली बचत में सहयोग करना चाहिए। इसके अलावा उर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत अपनाकर भी बिजली को बचाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि बिजली का प्रयोग उतना ही करें, जितनी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोयलेए पानी व अन्य साधनों से बिजली तैयार करने पर देश के बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च होता है और बिजली को बचाकर व वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करके बजट को कम किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App